संविदा कर्मियों की मांग पर अफसरों ने दिया आश्वासन
Fatehpur News - संविदा कर्मियों की मांग पर अफसरों ने दिया आश्वासनसंविदा कर्मियों की मांग पर अफसरों ने दिया आश्वासनसंविदा कर्मियों की मांग पर अफसरों ने दिया आश्वासनसंव

फतेहपुर। संविदा कर्मियों को होने वाली समस्याओं को लेकर उप्र पॉवर कार्पोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ द्वारा वार्ता की गई। जिस पर अफसरों ने मांगो पर विचार किएज् जाने का आश्वासन दिया है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरे ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर शीर्ष अफसरों से होने वाली वार्ता में काम के अनुरूप अनुबंध किए जाने, 18 हजार रुपये वेतन निर्धारित किए जाने, हटाए गए कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान कराते हुए कार्य पर वापस लिए जाने, उपभोक्ताओं की संख्या में हो रही वृद्धि के अनुसार कर्मचारियों की तैनाती, विभिन्न जिलों में छटनी के नाम पर हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लिए जाने, 55 वर्ष के कर्मचारियों को कार्य से न हटाया जाने, घायल कर्मचारियों द्वारा उपचार में व्यय की गई धनराशि को संविदाकारों के बिल से काट कर भुगतान कराए जाने तथा अपंग कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति दिलाए जाने के साथ ही अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन दिए जाने, मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण दिलाने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस उपचार कराने, निजीकरण न करने की मांग की गई।
जिस पर अफसरों द्वारा जो मांगे कार्पोरेशन स्तर की हैं उन पर उनके द्वारा निर्णय लिए जाने के साथ ही अन्य पर प्रस्तुत साक्ष्य व अभिलेखों ककी जांच कर 30 कार्यदिवस के अंदर उन्हे अवगत कराने का आश्वासन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।