घर की पुताई करने वालों ने ही की थी चोरी
Fatehpur News - -खुलासा......घर की पुताई करने वालों ने ही की थी चोरीघर की पुताई करने वालों ने ही की थी चोरीघर की पुताई करने वालों ने ही की थी चोरीघर की पुताई करने वाल

फतेहपुर। शहर के सिविल लाइन नवैया रोड निवासी अधिवक्ता के यहां हुई चोरी का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 27 हजार रुपया, चांदी के दो सिक्के, सोने के दो जोड़ी टप्स, मोबाइल बरामद किया है। घटना उस वक्त हुई थी जब अधिवक्ता परिवार सहित मनाली में घूम रहे थे। सीओ सिटी सुशील द्विवेदी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जब अधिवक्ता अपने परिवार के साथ मनाली गए हुए थे तभी 14 अप्रैल की रात्रि घर के पीछे की खिड़की तोड़कर चोर घर से नगदी और जेवर चुराकर रफूचक्कर हो गए थे। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो संदिग्ध दिखाई दिए। जिनकी पहचान अधिवक्ता ने अपने यहां पुताई का काम कर रहे मजदूरों के रुप में की। पुलिस टीमों ने जांच तेज की तो मामले का खुलासा हुआ।
अधिवक्ता के मनाली जाने की जानकारी पुताई करने आये वकील अहमद निवासी कुशमहार बलरामपुर व मनोज निवासी मौलानापुर आजमगढ़ को थी। आरोपियों को घर की पूरी जानकारी थी और पता था कि घर पर कोई नहीं है जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी पीछे की खिड़की तोड़ घर के अंदर घुसे। इसके बाद अलमारी का लॉकर तोड़कर जेवर और नगदी चुरा कर भाग निकले। प्रभारी कोतवाल रामशंकर यादव, चौकी प्रभारी मुराइनटोला अनुज सिंह ने टीम के साथ बुधवार रात दोनों आरोपियों को स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कोर्ट€में पेश कर दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।