Overloaded Trucks Cause Traffic Chaos on Khaga-Bahera Road जर्जर नौबस्ता रोड में आए दिन फंसते वाहन, घंटो लगता जाम, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsOverloaded Trucks Cause Traffic Chaos on Khaga-Bahera Road

जर्जर नौबस्ता रोड में आए दिन फंसते वाहन, घंटो लगता जाम

Fatehpur News - -बीते दो वर्षो में ओवरलोड वाहनों के आवागमन से मार्ग जानलेवा गडढों में तब्दील -बीते दो वर्षो में ओवरलोड वाहनों के आवागमन से मार्ग जानलेवा गडढों में तब्दील

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 15 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर नौबस्ता रोड में आए दिन फंसते वाहन, घंटो लगता जाम

खागा। वर्ष 2019-20 में लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब तेईस करोड़ रूपए की लागत से खागा नगर से बहेरा चौकी तक मार्ग का चौड़ीकरण कराया गया था लेकिन बीते दो वर्षो में ओवरलोड वाहनों के आवाजाही से करीब दस किलोमीटर तक मार्ग में जानलेवा गडढ़ों में तब्दील हो गया जिसमें आए दिन वाहन फंसते है और घंटो तक लंबा छोटे-बड़े वाहनों का जाम लग जाता है। मंगलवार सुबह को मोरंग लादकर गुजर रहा एक ओवरलोड ट्रक का टायर नौबस्ता रोड गडढे में फंस गया इसी दौरान बगल से गुजर रहा एक अन्य ओवरलोड वाहन आकर फंस गया जिससे दोनों ओर का आवागमन बाधित हो गया।

सुबह मार्ग से नगर आ रहे स्कूली छात्र-छात्राऐं, गंगा स्नान के जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन जाम में फंस गए जिससे दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों के कतार की लंबी लाइन लग गई। जाम में फंसे लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थायी निदान की मांग की। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने बैठक करते हुए बताया कि यह नौबस्ता मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से सड़क की हालत और बिगड़ गई है। पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदार ठहराते हुए जनआंदोलन की चेतावनी दी। व्यापार मंडल ने भी आंदोलन को समर्थन करते हुए साथ मिलकर सड़कों पर उतरने का निर्णय किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।