Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsNo Helmet No Fuel Rule Violated Petrol Pumps Find Loopholes

पेट्रोल पंपो में हेलमेट रखकर निकाला नियम का जुगाड़

Fatehpur News - फतेहपुर में 'नो हेलमेट नो फ्यूल' नियम को लागू किया गया था, लेकिन पंप संचालकों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए हेलमेट उपलब्ध कराकर बगैर हेलमेट वाले बाइक सवारों को पेट्रोल देना शुरू कर दिया है। इस नियम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 6 Feb 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल पंपो में हेलमेट रखकर निकाला नियम का जुगाड़

फतेहपुर, संवाददाता। सड़कों पर होते हादसों को रोकने के लिए नो हेलमेट नो फ्यूल का आदेश धरातल पर उतारा लेकिन चंद दिनों में ही नियम का जुगाड़ भी निकाल लिया गया। पंपों पर ही हेलमेट उपलब्ध कराकर नियमों का पालन कराया जा रहा है तो बगैर हेलमेट के भी धड़ल्ले से पेट्रोल देने से बाज नहीं आ रहे है।

जिले की सड़कों पर बगैर हेलमेट फर्राटा भरने वाले बाइक सवार आए दिन हादसों का शिकार होते हैं और कभी-कभी इनकी चपेट में दूसरे भी घायल हो जाते हैं। यातायात माह के तहत पुलिस की कार्रवाई के साथ नो हेलमेट नो फ्यूल का आदेश 18 जनवरी को आया था और अधिकारियों ने पेट्रोल पंप संचालको संग बैठक कर 26 जनवरी से नियम लागू किया था। नियम लागू होने के बाद तो संचालकों ने सख्ती दिखाई लेकिन दस दिन में ही इसका जुगाड़ भी निकाल लिया। पंपो पर दो चार पुराने हेलमेट रखकर बगैर हेलमेट बाइक सवारों को पहनाकर पेट्रोल देते नजर आ रहे है तो कई स्थानों में अभी भी बगैर हेलमेट ही पेट्रोल दिया जा रहा है। विभागीय हीला हवाली से पंप संचालक मनमाना रवैया अपना रहे है। आलम यह है कि नो हेलमेट नो फ्यूल नियम का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है।

---

सुरक्षा को लेकर सभी बाइक सवारों को हेलमेट लगाना चाहिए। बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देना मना किया गया है, मामले में और सख्ती की जाएगी। उधर, लोगों में भी हेलमेट को लेकर जागरुक किया जाएगा।

-सुनील पुष्कर, डीएसओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें