Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsNational Panchayati Raj Day Celebrated with Awareness Programs in Fatehpur

उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पंचायती दिवस

Fatehpur News - -विभिन्न स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री का सुना गया उदबोधन -विभिन्न स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री का सुना गया उदबोधन

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 25 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पंचायती दिवस

फतेहपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय के अलावा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर प्रधानमंत्री का उदबोधन सुनने के साथ 11वीं अनुसूची में वर्णित पंचायतों की जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक किया गया। शहर के जिला पंचायत कार्यालय में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का जिपं सदस्य ओम मिश्रा व डीपीआरओ उपेन्द्र राज सिंह ने शुभारंभ किया। इसी प्रकार तेलियानी ब्लॉक के बकंधा में महिला प्रधान शिवकांति के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। जहां पर प्रधानमंत्री के उदबोधन उपरांत कहा गया कि 1993 में 73वां संविधान संशोधन अधिनियम लागू हुआ था, पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा मिला था। वर्ष 2025 में इस दिवस के माध्यम से ब्लॉक, ग्राम, जनपद पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली की भूमिका बताई गई।

संविधान की 11वीं अनुसूची में वर्णित पंचायतों की जिम्मेदारियों, आपदा प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया गया। यहां पर वीडीओ अरविंद, सीडीपीओ कन्हैया लाल, अनुभव गर्ग, प्रधानाचार्या शैलजा गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूर्णिमा, प्रतिभा, गिरजा देवी, शशि देवी, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण रहे।

बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर में राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर महिला प्रधान व बहुआ ब्लॉक संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल ने देश में पंचायती राज स्थापना उपरांत मिले अधिकारों के प्रयोग के प्रति ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके साथ ही कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करते हुए दिवंगत हुए पर्यटकों को श्रद्धासुमन अर्पित कर मौन धाराण किया। साथ ही सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। यहां अर्चना सिंह, रेखा, रानी, पीरामल फाउंडेशन मैनेजर रोहिणी रॉय, अदिति, सुमन, कमला सहित तमाम लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें