Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsInvestigation into Rice Embezzlement at Government Procurement Center Officer Found Guilty

8.50 हजार कुंतल धान गबन के आरोपी केंद्र प्रभारी पर मुकदमा

Fatehpur News - -किशनपुर मंडी में खरीद के विपणन शाखा संचालित थे दो कांटा -किशनपुर मंडी में खरीद के विपणन शाखा संचालित थे दो कांटा -किशनपुर मंडी में खरीद के विपणन शाखा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 24 April 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
8.50 हजार कुंतल धान गबन के आरोपी केंद्र प्रभारी पर मुकदमा

विजयीपुर। वित्तीय वर्ष में सरकारी क्रय केन्द्र से तौल कराए गए धान के सापेक्ष 8.50 हजार कुंतल धान गबन के आरोपों की जांच में केन्द्र प्रभारी दोषी पाए गए। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरूवार को किशनपुर थाना में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी भीम यादव ने दी तहरीर में बताया कि किशनपुर मंडी में धान खरीद एजेंसी विपणन शाखा द्वारा प्रथम व द्वितीय केंद्र में खरीफ वर्ष 2024-25 में प्रथम केंद्र से 25,982 कुंतल व द्वितीय केंद्र से 11,251 कुंतल धान खरीदा गया था। जिसका शत प्रतिशत शासन से किसानों को भुगतान भी कर दिया है लेकिन दो माह का समय बीत जाने के बाद भी केंद्र प्रभारी प्रेम प्रकाश भारती द्वारा मिलर को दोनों केंद्रो से 8584.40 कुंटल धान कम भेजा गया है।

जिसकी कमिश्नर व डीएम द्वारा जांच कराई गई तो किशनपुर केंद्र में मौके पर धान की एक भी बोरी नहीं मिली। उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर 8584.40 कुंतल धान गबन के आरोपी केंद्र प्रभारी प्रेम प्रकाश भारती के खिलाफ सरकारी धान गबन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें