Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsHuman Unity Day Celebrated with Blood Donation Camp in Memory of Baba Gurvachan Singh

मानव एकता दिवस पर 45 ने किया रक्तदान

Fatehpur News - -सुंदर नगर कालोनी में लगाया गया था शिविर -सुंदर नगर कालोनी में लगाया गया था शिविर-सुंदर नगर कालोनी में लगाया गया था शिविर-सुंदर नगर कालोनी में लगाया ग

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 25 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
मानव एकता दिवस पर 45 ने किया रक्तदान

फतेहपुर। संत निरंकारी मिशन में रहे बाबा गुरवचन सिंह की स्मृति में गुरुवार को मानव एकता दिवस मनाया गया। जिसमें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, माता सुदीक्षा के निर्देशन पर आध्यात्मिक सत्संग स्थल सुंदर नगर कालोनी में लगाए गए शिविर में 45 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सर्व फॉर ह्यूमेनिटी के तत्वाधान में लगाया गया। जिसमें जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र व मानस रक्तकेन्द्र की टीम को बुलाकर रक्तदान करवाया गया। जिससे कैंसर मरीज, थैलीसीमिया व एनिमिक मरीजों सहित अन्य जरुरतमंदो की मदद की जा सके। शिविर का उद्घाटन सेवादल संचालक रामभरोसे, सुरशे, नीरज श्रीवास्तव, अशोक शुक्ला, यशपाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद फतेहपुर, कनपुरवा, खागा तथा चौडगरा ब्रांच के लोगो ने रक्तदान किया।

सर्व फॉर ह्यूमेनिटी के प्रबंधक गुरमीत सिंह ने बताया कि रक्तदान करने वालों में अनामिका गुप्ता, पूजा, इशिका आनंद, गीता देवी, आशीष, अभिषेक कश्यप, नीरज कुमार, महेंद्र कुमार, मनोज पाल, जय करन, जितेंद्र कुमार, विवेक तिवारी, कमलेश, विनोद, छोटे लाल, अक्षय सहित कुल 45 लोगो ने रक्तदान किया। जिसके सापेक्षा 20 यूनिट मानस रक्तकेंद्र व 25 यूनिट जिला अस्पताल के रक्तकोष में एकत्र किया गया। इस मौके पर अभिषेक सिंह, दीपाली वर्मा, संतोष राजपूत, राजू कैथवास, सुभाष मौर्य, पूजा, सुलभ, कैलाश पटेल, डा. दिनेश सचान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें