Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsCyclist Killed by Pickup Truck on Kanpur-Prayagraj Highway

पिकअप ने टिफिन देकर लौट रहे हलवाई को कुचला, मौत

Fatehpur News - -रफ्तार की मार...पिकअप ने टिफिन देकर लौट रहे हलवाई को कुचला, मौतपिकअप ने टिफिन देकर लौट रहे हलवाई को कुचला, मौतपिकअप ने टिफिन देकर लौट रहे हलवाई को कु

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 24 April 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप ने टिफिन देकर लौट रहे हलवाई को कुचला, मौत

हसवां। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना अंतर्गत पीएनएसी प्लांट के पास बुधवार देर रात टिफिन सर्विस देकर वापस घर लौट रहे साइकिल सवार हलवाई को एक पिकअप वाहन कुचलते हुए निकल गया। हलवाई की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। राहगीरों आ्रैर ग्रामीणों ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। थरियांव थाने के हसवां निवासी 56 वर्षीय विनोद गुप्ता पेशे से हलवाई था। वह शादी विवाह सहित अन्य कामों में खाना बनाने जाता था। इसके अलावा कई सालों से वह घर से ही टिफिन सर्विस का काम भी करने लगा था।

सुबह-शाम टिफिन देने वह खुद से जाता था। बुधवार देर रात वह हसवा पुलिस चौकी से आगे पीएमसी प्लांट के पास खाने का टिफिन देने के बाद वापस घर के लिये मुड़ा। तभी खागा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप साइकिल सवार विनोद को टक्कर मारते हुए निकल गया। मौके पर ही विनोद की मौत हो गई। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पहचान कर तथा परिजनों को सूचना दी। परिजन पुष्टि के लिये एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें