Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsChief Minister s Mass Wedding 30 Additional Couples Tied the Knot in Fatehpur

160 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का दामन

Fatehpur News - सामूहिक विवाह:-130 के सापेक्ष 160 ने थामा एक दूसरे का दामन130 के सापेक्ष 160 ने थामा एक दूसरे का दामन130 के सापेक्ष 160 ने थामा एक दूसरे का दामन130 के

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 22 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
160 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का दामन

फतेहपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के शेष बचे लक्ष्य के सापेक्ष शुक्रवार को 30 जोड़ों का अधिक विवाह कराया गया। धाता ब्लाक के गुरसंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जहां 159 जोड़े एक दूसरे के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया, वहीं एक महिला का पुर्नविवाह कराया गया। सभी जोड़ों को जनप्रतिनिधियों संग अफसरों ने आशीष व उपहार के साथ ही फलदार पौधा देकर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। धाता के गुरसंडी स्थित पं. सूर्यपाल रमाशंकर राममूरत पांडेय निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह के तहत सुबह से ही वर-वधू सहित उनके परिजनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शेष लक्ष्य के सापेक्ष तीस जोड़े अधिक पहुंचने के चलते सभी को समारोह में हिस्सेदारी देते हुए उनका भी विवाह कराया गया। सभी नव दंपत्तियों को चांदी के बिछिया, पायल, कुकर, डिनरसेट, वर-वधू को वस्त्र, ट्राली एयर बैग, प्रेशर कुकर, पिलो कवर, बेडशीट आदि के साथ ही फलदार पौधा प्रदान करते हुए मिष्ठान का वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव ने बताया कि सामूहिक विवाह के दौरान आने वाले सभी जोड़ों का विवाह करवाया गया है। जिसमें एक विधवा पुर्नविवाह भी शामिल है। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानचंद्र केसरवानी, रेखा सरोज, प्रवीन पांडेय, विकास पासवान आदि ने सुखमय जीवन का आशीष देने के साथ ही प्रमाण पत्रों का वितरण किया।

इनका हुआ पुर्नविवाह

160 जोड़ों में शामिल ललिता देवी पुत्री श्यामलाल निवासी बेनीपुर धाता का पुर्नविवाह (विधवा विवाह) का आयोजन कराया गया। ललिता के साथ रामकुमार प्रजापति पुत्र गया प्रजापति निवासी हरजिंदर नगर कानपुर नगर के साथ कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि पुर्नविवाह करने वाले जोड़े को पांच हजार रुपये के उपहार व 40 हजार रुपये नगद महिला के खाते में प्रदान किया जाएगा। जबकि शेष के खाते में 35 हजार की धनराशि व 10 हजार की सामग्री प्रदान की गई है।

कहां के रहे कितने जोड़े

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में कुल 160 जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंधे। जिसमें ऐरायां ब्लाक के 29, हथगाम ब्लाक के 25, धाता ब्लाक के 31, विजईपुर ब्लाक के 21, हसवां ब्लाक के 36, नगर पंचायत हथगाम के दो, खागा के तीन, खखरेरू के तीन, किशनुपर के एक तथा धाता नगर पंचायत के नौ जोड़े शामिल रहे। जबकि दोआबा को 1242 का इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष पहली बार में 393, दूसरी बार के सामूहिक विवाह में 619 की शादियां कराई जा चुकी हैं। लक्ष्य के सापेक्ष 130 जोड़ो का विवाह कराया जाना था। लेकिन तीस जोड़े अधिक पहुंचने के कारण सभी का विवाह करवाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें