गले में बेर के फंसने से बच्ची की मौत
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में एक सात महीने की बच्ची सौम्या की बेर फंसने से मौत हो गई। वह अपनी मां के साथ ननिहाल आई थी। बच्चे ने बेर खाया, जो उसके गले में फंस गया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे...
कायमगंज, संवाददाता ननिहाल आई मासूम के गले में बेर फंस गया इससे उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जनपद अलीगढ़ के मिथलापुरी गांव निवासी अजय कुमार शर्मा की सात माह की पुत्री सौम्या अपनी मां रुचि के साथ मायके कोतवाली क्षेत्र के गांव ललई में आई हुई थी। जहां गले में बेर फंसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। असमय मौत पर परिवार में चीत्कार से लोगो के दिल दहल गए। नाना संतोष शर्मा ने बताया कि 15 दिन पहले उसकी बेटी रुचि अपने बच्चों को लेकर ननिहाल आई थी। गुरुवार की शाम को घर पर जब बच्चे बेर खा रहे थे तभी वहां बैठी सौम्या ने बेर में झपट्टा मार एक बेर मुँह में डाल लिया। इसी बीच बेर उसके गले में अटक गया इससे वह परेशान हो गई। परिजनों ने मुंह से बेर निकालने का बहुतेरा प्रयास किया लेकिन बेर निकाल नहीं सके। रात में परिजन अस्पताल लेकर भागे। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग उसका शव घर लेकर चले गये। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डाक्टर अमरेश कुमार का कहना है मासूम बच्चों को बेर, सिक्के, मोटे चने मटर के दाने आदि ऐसी चीजे जो गले व नाक में फंस जाती है और बच्चे हादसे का शिकार हो जाते है। अभिभावकों को चाहिए कि ऐसी चीजे से बच्चों को दूर रखे और खेलते समय बच्चों पर नजर लगाए रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।