गर्मी में बिगड़ रही सेहत, दस्त के बढ़ रहे मरीज
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल की ओपीडी में शनिवार को मौसम के कारण बीमारों की भीड़ देखी गई। दस्त, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल में इलाज के लिए लंबी लाइनें लगी रहीं, खासकर हड्डी...

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में शनिवार को बीमारों की भीड़ रही। मौसम जिस तरह से बिगड़ रहा है उससे दस्त के मरीज बढ़ रहे हैं। इलाज कराने के लिए बीमारों को इंतजार करना पड़ रहा है। भीड़ के चलते पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टर कक्ष तक लाइनें रहीं। सुबह 9 बजे के बाद ओपीडी में भीड़ बढ़नी शुरू हो रही है। दोपहर 1 बजे तक अस्पताल में मरीजों की भीड़ रहती है।हड्डी के डॉक्टर के पास बीमारों की भीड़ रही। कईमरीज पुराने दर्द के पहुंचे जिन्हें देखकर दवा दी गयी और बचाव के तरीके बताये गये। चेस्ट फिजीशियन के पास सबसे ज्यादा भीड़ थी। खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज भी इलाज के लिए लाइन में लगे हुये थे। डॉक्टर ने बताया कि मौसम जो बदल रहा है उसमें दस्त के मरीज भी बढ़ रहे हैं। बीमारों को खान पान के प्रति समझाया जा रहा है जिससे कि शरीर स्वस्थ रहे। वहीं दांत और आंख के डॉक्टर के पास भी बीमारो की भीड़ रही।
पारा 44 पार, दोपहर में सन्नाटे जैसी स्थिति
फर्रुखाबाद।
इस समय मौसम का पारा 40 पार चल रहा है जिसके चलते दोपहर में सड़कों पर कम संख्या में लोग निकल रहे हैं।मौसम जिस तरह से तीखा हो रहा है उससे अब गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। दोपहर में स्थिति यह हो रही है कि लोगो के गले सूखने लगे हैं। जरा सी लापरवाही में सेहत बिगड़ रही है। इस कारण ही ओपीडी मे बीमारों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।