बाइक सड़क पर फिसलकर गिरी,तीन घायल
Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज। थाना राजेपुर के गांव पट्टी दारापुर निवासी विकास ने अपनी बहन सेजल की

नवाबगंज। थाना राजेपुर के गांव पट्टी दारापुर निवासी विकास ने अपनी बहन सेजल की शादी थाना नवाबगंज के गांव कड़िउली निवासी मनोज के साथ तय की है। शुक्रवार विकास बाइक से नवाबगंज की चिकन वाली गली निवासी अपने फूफा दिनेश व उनकी 13 वर्षीय पुत्री संध्या को साथ लेकर बाइक से घना देने कड़िउली जा रहा था। गांव कड़िउली के निकट पहुंचते ही बाइक सड़क पर फिसलकर गिर गई। जिससे विकास, दिनेश, संध्या घायल हो गई। लोगों की सूचना पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे पायलट राहुल व ईएमटी निखिल ने घायलों को सीएचसी नवाबगंज भर्ती कराया। सीएचसी पर मौजूद फार्मासिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव ने दिनेश की हालत गंभीर देख उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।