Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsOne Nation One Election BJP Leaders Advocate for National Development

बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य होते हैं प्रभावित

Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद । कस्बा में एक राष्ट्र एक चुनाव से संबंधित बैठक का आयोजन किया

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 27 April 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य होते हैं प्रभावित

मोहम्मदाबाद । कस्बा में एक राष्ट्र एक चुनाव से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया l भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद प्रधानों ,क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश में अत्यंत जरूरी है l देश में हर समय कहीं न कहीं चुनाव चलते रहते हैं l जिस कारण बहुत पैसा खर्च होता है l जिससे विकास की गति भी बाधित होती है l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संकल्प लिया गया है कि 2047 तक भारत को संपन्न राष्ट्र बनाएंगे ,भारत को संपन्न देश बनाने के लिए एक चुनाव जरूरी है l भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश में कहीं न कहीं आचार संहिता लगी रहती है l जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं l जब देश में एक ही चुनाव होगा तो भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र आवश्यक हो जाएगा l इस मौके पर रामदत्त गौतम ,नगर पंचायत अध्यक्ष खिमसेपुर पुष्पराज सिंह, शैलेश मिश्रा ,राम प्रकाश राठौर ,कार्यक्रम के संयोजक शिवमोहन सिंह गौर, ग्राम पंचायत के प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें