Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsMystery Surrounds Woman s Death in Majhola Village Suspected Electric Shock

महिला का शव नाले में मिला, करंट लगने की आशंका

Farrukhabad-kannauj News - गुमशुदगी दर्ज की थी। क्षेत्र के मझोला गांव निवासी जयवीर की 35 वर्षीय पत्नी रुचि आठ दिन से लापता थी। रविवार को उसका शव गांव के पास

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 23 Feb 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
महिला का शव नाले में मिला, करंट लगने की आशंका

कायमगंज, संवाददाताÜÜ। मझोला गांव में एक महिला का शव नाले में उतराता मिला। परिजनों ने करंट लगने की आशंका जताई है। महिला आठ दिन पहले खेत की तरफ गई थी। तब से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। लापता को लेकर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। मझोला गांव निवासी जयवीर की 35 वर्षीय पत्नी रुचि आठ दिन से लापता थी। रविवार को उसका शव गांव के पास चीनी मिल के गंदे नाले में मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने शव की शिनाख्त साड़ी के आधार पर की। जयवीर के अनुसार, पत्नी रुचि आठ दिन पहले खेत पर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा तो गुमशुदगी दर्ज कराई गई। रविवार को खेतों में काम कर रहे किसानों ने महिला का शव नाले में देखा तो परिजनों को सूचना दी वहीं सूचना पाकर सीओ संजय वर्मा, इंस्पेक्टर रामअवतार, हल्का इंचार्ज, मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार, कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला के शरीर पर जलने जैसे निशान थे। उनका अनुमान है कि रुचि की मौत नाले से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई होगी। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि इस लाइन से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कई लोग करंट की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन फिर भी जिम्मेदारों ने इसे दुरुस्त नहीं किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन को सही कराने की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान के पुत्र और पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद परिजन माने और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें