सरकार शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव और खण्ड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक और प्री प्राथमिक विद्यालयों के...
फर्रुखाबाद। नवाबगंज नगर के चांदपुर रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कराया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है। शिक्षकों को भी अपने कार्यों का सही ठंग से निर्वहन कर बच्चों को शिक्षित करना है। खण्ड़ शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा व बेसिक शिक्षा में समन्वय बनाने की अपील की। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पढ़ने वाले बच्चो के शिक्षा के स्तर को मजबूत करने की बात कही। एआरपी पंकज यादव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक व प्री प्राथमिक विद्यालय के बीच की दूरी को कम करने के संबंध में जागरूक करना है। जिससे आगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चे प्राथमिक विद्यालयों में सही ठंग से प्रवेश ले सकें। बाल विकास विभाग की मुख्य सेविका सुनीता उपाध्याय ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पढ़ने वाले बच्चो के शिक्षा के स्तर को मजबूत करना है। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
इस दौरान शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, सुरेश चन्द्र सिंह यादव, बृजेश पुष्कर, बलवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सालिकराम गंगवार, सत्यवीर सिंह, कृष्णपाल, राजवीर सिंह, वसीम अख्तर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।