Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFear Grips Farrukhabad Villagers as Monkeys Attack Over a Dozen People

ऊगरपुर में बंदरों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के ऊगरपुर में बंदरों के हमले से ग्रामीण परेशान हैं। एक दर्जन से अधिक लोग बंदरों के हमले का शिकार हुए हैं, जिससे गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की है ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 24 Feb 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
ऊगरपुर में बंदरों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत

फर्रुखाबाद, संवाददाता। ऊगरपुर में बंदरों के हमले से ग्रामीण घबराए हुए हैं। एक दर्जन से अधिक लोगों पर बंदर हमला कर चुके हैं। ऐसे में लोगों को डर लग रहा है। वह घर से निकलने में डर रहे हैं। बच्चों को लेकर सबसे ज्यादा चिंता रहती है। ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की। लोग बताते हैं कि अब तक बंदर एक दर्जन से अधिक लोगां को काट चुके हैं। इसमें रामनिवास, रामप्रकाश, रमेश चंद्र, गुड्डी देवी, हार्दिक, आकृति, लालाराम, रसनदेवी, मिथलेश, आदि हैं। इन लोगो ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया। खूंखार बंदरों से गांव की महिलाएं व बच्चे भयभीत हैं। ग्रामीण कहते हैं कि पूर्व में भी इसको लेकर जिम्मेदारों को सूचना दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई धयान देने वाला नही है। इसके चलते दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाने की मांग की है जिससे कि अभी तक गांव में जो डर है वह लोगों के मन से निकल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें