Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarrukhabad Sports Competition Students Shine in Various Events

खेलकूद में छात्र छात्राओ ने दिखाया दम-खम

Farrukhabad-kannauj News - त्र छात्राओ ने दिखाया दम खम डीएन कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता फर्रुखाबाद, संवाददाता। डीएन कालेज फतेहगढ़ में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र छात्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 23 Feb 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
खेलकूद में छात्र छात्राओ ने दिखाया दम-खम

फर्रुखाबाद, संवाददाता। डीएन कालेज फतेहगढ़ में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दमखम दिखाया। पांच हजार मीटर दौड़ छात्र वर्ग में राज कमल ने जहां पहला स्थान पाया तो वहीं नारायणवर्मा को दूसरा और शिवा बाथम को तीसरा स्थान मिला। छात्र वर्ग की दौड़ में संध्या कठेरिया आगे निकली और पहला स्थान पाया। अंशिका पाल को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा और रुचि ने तीसरा स्थान पाया। हेमरथ्रो छात्रवर्ग में सत्यम सिंह प्रथम, साहिल यादव द्वितीय और मुकुल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद छात्र वर्ग में सत्यम सिंह ने पहला, सत्यांश को दूसरा और प्रियांश सिंह को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। ऊंची कूद छात्रा वर्ग में शिवानी वर्मा ने पहला स्थान पाया। संध्या कठेरिया को दूसरा और गायत्री शाक्य को तीसरा स्थान मिला। स्लो साइकिल रेस छात्र वर्ग में सत्यांश यादव प्रथम, मुकुल कुमार द्वितीय और शिवम यादव तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में चाहत ने पहला स्थान पाया। जबकि रुचि को दूसरा और अनन्या को तीसरा स्थान मिला। इस दौरान डा.शालिनी सिंह, बीबी सिंह, सर्वेश कुमार, मनोज गर्ग की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वंदना के साथ हुआ। आये हुयें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ.आरके गुप्ता, मुकेश सिंह राठौर, विनीता वर्मा, सरस पाठक, सत्येंद्र कुमार, अजहर जुनैद आलम, अशोक कुमार शर्मा, वीरभान सिंह, अनामिका मिश्रा आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें