Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsElectricity Workers Protest Privatization in Farrukhabad

निजीकरण के विरोध में बिफरे बिजली कर्मी, धरना देकर प्रदर्शन

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में बिजली कर्मियों ने रविवार को निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इससे गरीब उपभोक्ताओं को लालटेन युग में धकेलने और किसानों को महंगी बिजली दरों का सामना करना पड़ेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 23 Feb 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
निजीकरण के विरोध में बिफरे बिजली कर्मी, धरना देकर प्रदर्शन

फर्रुखाबाद, संवाददाता। निजीकरण के विरोध में रविवार को बिजली कर्मी बिफर गये।विद्युत सुधार गोष्ठी में एकजुटता को लेकर हुंकार भरी। कहा कि गरीब उपभोक्ताओं को लालटेन युग में धकेलने की तैयारी की जा रही है। किसानों को भी इससे दिक्कतें होगी। भोलेपुर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय प्रांगण में गोष्ठी की गयी। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का विरोध एकजुटता के साथ किया गया। कहा गया कि निजीकरण हेाने के बाद किसानों को महंगी दरों पर बिजली की आपूर्ति की जाएगी। गरीब उपभोक्ता लालटेन युग में ऐसे हालातों में चले जाएंगे। किसानों को नलकूप का मुफ्त लाभ समाप्त हो जायेगा। सरकारी कंपनी बिकेगी जिसका निजीकरण किया जायेगा उसमेआरक्षण स्वत: समाप्त हो जायेगा। किसी प्रकार का लाभ किसी गरीब को नही मिलेगा। अमीरों की सत्ता अमीरों के हाथ में रहेगी। बिजली कर्मियों ने कहा कि आज जो व्यक्ति तीन रुपये यूनिट का भुगतान नहीं कर पा रह है वह उड़ीसा और महाराष्ट्र की तर्ज पर 15 से16 रुपये यूनिट का भुगतान कैसे करेगा। संघर्ष समिति के संयोजक इंजीनियर रवि पांडेय ने कहा कि निजीकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने इसको लेकर अपने साथियो को पूरी जानकारी दी। इस दौरान राज्य विद्युत जूनियर इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के अलावा रंजीत मौर्य, विनोद कनौजिया, जावेद अहमद, मासूम अली, रामप्रवेश, बृजेश कुशवाहा, रामजनक,अनिल गौतम, हर्ष सागर, विजय शंकर, पुष्पेंद्र पाल, राकेश कुमार, वसीम रजा, रामविनय, विनोद कुमार, प्रदीप, केसी पाठक, हरिओम, अजीत राजपूत, दीपक राम आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें