Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsBody of Missing Watchman Found in Pond After 17 Days

तालाब में पड़ा मिला गायब चौकीदार का शव

Farrukhabad-kannauj News - बिलखते परिजन। फर्रुखाबाद, संवाददाता। चौकीदार का शव तालाब में पड़ा पाया गया। वह 17 दिन से लापता थे। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम जांच पड़ताल को दौड़ी।

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 23 Feb 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
तालाब में पड़ा मिला गायब चौकीदार का शव

फर्रुखाबाद, संवाददाता। चौकीदार का शव तालाब में पड़ा पाया गया। वह 17 दिन से लापता थे। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम जांच पड़ताल को दौड़ी। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। दीनदयाल बाग गांव निवासी 55 वर्षीय दुष्यंत कुमार चौकीदार का काम करते थे। पांच फरवरी को वह लापता हो गये थे। परिजनों ने इधर उधर तलाश किया पर कहीं पता नहीं चला। इस पर पुलिस कोभी जानकारी देकर भांजे धर्मेंद्र ने कादरीगेट थाने में उनके लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। रविवार की सुबह आस पास के लोगों ने घर के पास तालाब में चौकीदार दुष्यंत का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना कादरीगेट थाना पुलिस को दी गयी। इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तालाब सवे चौकीदार के शव को बाहर निकलवाया गया। भांजे धर्मेंद्र ने बताया कि मामा की शादी नहीं हुयी थी। काफी समय से वह मामा के पास ही रहता है। मामा प्लाटिंग में चौकीदारी का काम करते थे। घटना की जानकारी पर वहन रामा देवी भी मौके पर पहुंची। उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसमें जो रिपोर्ट निकलकर आयेगी उसमें मौत का कारण साफ होगा। भांजे ने बताया कि मामा की शादी नही हुयी थी वह अविवाहित थे। पूर्व में वह सुबह को ही गायब हो गये। काफी तलाशा गया पर कहीं पता नहीं चला। परिजन भी नही समझ पा रहे हैं कि वह तालाब में कैसे चले गये। तालाब में काफी पानी भरा हुआ है। पूरे मोहल्ले का पानी इसी तालाब में गिरता है। इसकी गहराई भी काफी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें