लखनऊ चारबाग स्टेशन पर ऐसे पकड़ी गई फर्जी महिला टीटीई, कर रही थी वसूली
- लखनऊ चारबाग स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान फर्जी महिला टीटीई पकड़ी गई। चारबाग जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अन्य साथियों के बारे में छानबीन कर रही है।
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को फर्जी महिला टीटीई पकड़ी गई। जीआरपी के अनुसार फर्जीवाड़े में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस दिशा पर छानबीन चल रही है। आरोपी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर महिला प्रतिक्षालय में यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने महिला का आईकार्ड चेक किया जो कि फर्जी निकला। इसके बाद चारबाग जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
चारबाग स्टेशन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्टेशन परिसर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। सुबह 11 बजे सूचना प्राप्त हुई कि महिला प्रतीक्षालय में एक महिला टीटी के परिधान में यात्रियों के टिकट चेक कर रही है। जीआरपी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला का आईडी कार्ड चेक किया। महिला संदिग्ध होने पर स्टेशन मास्टर को बुलाया गया। आईडी कार्ड में उसका नाम काजल सरोज पुत्री छोटेलाल सरोज निवासी ग्राम मालेपुर संत रविदास नगर अंकित है। आईडी नंबर 20137081345 है। जांच पड़ताल में इस नम्बर और नाम का कोई टीटीई चेकिंग कैडर में पंजीकृत नहीं है। इसके बाद स्टेशन मास्टर की तरफ से लिखित में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया। महिला आरक्षी की मदद से थाना जीआरपी के सुपुर्द किया गया। इसके संबंध में थाना जीआरपी चारबाग पर मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी ने बताया कि खुद बनाया आईकार्ड
जीआरपी थानाध्यक्ष के अनुसार महिला करीब 20-22 साल की है। उससे बरामद आईकार्ड के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि ये कार्ड उसने खुद बनाया है। यकीन नहीं हुआ तो उसने खुद मोबाइल में इसे बनाकर दिखाया। इंस्पेक्टर के अनुसार उसने गूगल से एक एप डाउनलोड किया है। उसी की मदद से इसे तैयार किया है।
हुलिया ऐसा कि हर कोई टीटी समझे
पकड़े गई महिला ने बिल्कुल टीटी की तरह ही ड्रेस पहनी थी। टाई भी लगाई हुई थी। देखने में बिल्कुल टीटी ही लग रही थी। उसे देख हर कोई यकीन भी कर लेता। कुछ यात्रियों का कहना था कि फर्जी टीटी बनकर चेकिंग के नाम पर बिना टिकट लोगों से वसूली की जाती होगी।