इटावा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Etawah-auraiya News - पत्नी के वियोग से परेशान 28 वर्षीय युवक सुनील ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना चौबिया थाना क्षेत्र के गांव डूढहा की है। उसकी पत्नी मायके चली गई थी, जिससे वह पिछले सप्ताह से दुखी था। परिजनों और गांव...

पत्नी वियोग से व्यथित युवक ने घर में फांसी लगाकर जान गंवा दी। जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। थाना चौबिया क्षेत्र में ग्राम पंचायत बनी हरदू के गांव डूढहा में रहने वाले मेहताब सिंह के 28 वर्षीय बेटे सुनील उर्फ मोटे ने गुरुवार की रात अंगौछा से फांसी लगा ली। उसके माता-पिता घर के बाहर मौजूद थे। गांव वालों ने बताया युवक की बिहार से शादी हुई थी पत्नी अपने मायके चली गई। जिस कारण युवक पिछले सप्ताह से परेशान था। पत्नी के वियोग में उसने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। जब पिता अंदर कमरे में गए तो बेटे को फंदे पर झूलता देख दंग रह गए घर में कोहराम मच गया। पड़ोसियों ने शव उतारा। मृतक की मौत से माता-पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। युवक दो भाइयों में छोटा था। सूचना पर चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू करायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।