Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsViolent Dispute Escalates to Shooting in Nagla Ramsunder Village

इटावा में फायरिंग कर धमकाया

Etawah-auraiya News - मामूली कहासुनी ने देर शाम उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब एक पक्ष मामूली कहासुनी ने देर शाम उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब एक पक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 26 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में फायरिंग कर धमकाया

मामूली कहासुनी ने देर शाम उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई। इस मामले में दो नामजद समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना बलरई क्षेत्र में गांव नगला रामसुंदर के नैतिक अपनी बाइक से गांव नगला तौर आ रहे थे, इस दौरान गांव की एक लड़की उनकी बाइक की चपेट में आ गई। इस पर श्याम भारद्वाज और अन्य गांव वालों का नैतिक से विवाद हो गया। थोड़ी देर बाद नैतिक अपने साथ कुछ लोगों को लेकर वापस आया और श्याम के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। विवाद यहीं नहीं थमा। शाम छह बजे जब श्याम भारद्वाज खेत से रामेंद्र पाठक के साथ बाइक से लौट रहे थे, तभी प्राथमिक विद्यालय के पास अमन राजावत, आशू पंडित, विशाल, सचिन पाल और नैतिक ने घेरकर फायरिंग कर दी। श्याम किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, रामेन्द्र पाठक ने शोर मचाया तो गांव वाले आ गए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। भागते समय उन्होंने श्याम को चार दिन में जान से मारने की धमकी भी दी। सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि श्याम भारद्वाज की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी, फायरिंग के बाद पीड़ित के बयान के आधार पर धाराओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी। फायरिंग के बाद मौके पर कुछ खोखा मिले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें