Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsUP Board Exams Begin Under Strict Surveillance

कड़ी निगरानी के बीच बोर्ड परीक्षा शुरू

Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच सोमवार से शुरू होगई।

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 24 Feb 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी निगरानी के बीच बोर्ड परीक्षा शुरू

इटावा। संवाददाता यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच सोमवार से शुरू होगई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से शुरू होनी है इसके चलते अभ्यर्थी पहले से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। इस दौरान किसी अवांछित वस्तु को परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्हें बाहर ही रखवा लिया गया। ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से पहले ही परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मुख्य गेट पर लाइन लगाकर छात्र और छात्राओं की अलग-अलग चेकिंग की गई। मुख्य गेट पर चेकिंग के बाद ही इन्हें अंदर जाने दिया गया। सभी परीक्षा कक्षो में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी। जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से पूरी परीक्षा की निगरानी की जा रही है। यह कंट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें