Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTragic Discovery Young Man Found Dead in Kanpur After Missing for Days

इटावा में फांसी के फंदे पर मिला लापता युवक का शव

Etawah-auraiya News - दो दिन पहले चाचा से किराया लेकर कानपुर जाने की कहकर लापता हुए युवक दो दिन पहले चाचा से किराया लेकर कानपुर जाने की कहकर लापता हुए युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 26 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में फांसी के फंदे पर मिला लापता युवक का शव

दो दिन पहले चाचा से किराया लेकर कानपुर जाने की कहकर लापता हुए युवक का शव भरेह थाना क्षेत्र में फांसी के फंदे पर मिला। शुक्रवार को जंगल किनारे खेत पर खड़े पेड़ पर फांसी के फंदे पर शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। भरेह थाना के गांव महुआसूंड़ा में 35 वर्षीय अजय बाल्मीकि कानपुर में अपने परिवार के साथ रहता था। जो एक सप्ताह पहले पैतृक गांव में निवास कर रहे चाचा ओंमकार के घर पर आया था। बुधवार को चाचा से पांच सौ रुपये किराए के लिए मांगकर कानपुर जाने की कहकर निकल गया। गुरुवार शाम को कानपुर से फोन आया कि अजय घर नहीं पहुंचा, इस पर चाचा ने खोजबीन शुरू की। शुक्रवार सुबह इसी गांव के हंसराज सिंह भदौरिया के खेत के पास बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका शव दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतक के चाचा ने अजय के रूप में शिनाख्त की। सूचना पर कानपुर में रह रहा परिवार पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचा। थाना प्रभारी प्रीती सेंगर ने बताया कि युवक द्वारा पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें