इटावा में नाले में गिरने से युवक की मौत
Etawah-auraiya News - ककरैया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई। 24 वर्षीय सनी, जो मुम्बई में काम करता था, घर से निकलने के बाद वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश की और उसे नाले में...

संदिग्ध हालात में युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। गांव ककरैया में रहने वाले अहिवरन सिंह का 24 वर्षीय बेटा सनी बुधवार देर रात दस बजे बगैर बताए घर से निकल गया था। उसके बाद घर नही लौटा। परिजन इंतजार करते रहे और बाद में सो गए। गुरुवार सुबह होने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो युवक गांव के तालाब के पास तालाब में जाने वाले नाले में पड़ा मिला। निकालकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। युवक मुम्बई में एक रेस्टोरेंट में काम करता था। 20 दिन पहले ही घर आया था। युवक घर का एकलौता बेटा था, उसके मां की सात साल पहले बीमारी से मृत्यु हो चुकी है जबकि पिता दिव्यांग है। घटना से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि युवक के नशे की हालत में नाले में गिरने की संभावना है। पुलिस छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।