इटावा में किशोर ने प्रेम प्रसंग में और युवक ने कलह के चलते दी जान
Etawah-auraiya News - किशोर और युवा ने अलग-अलग कारणों से आत्महत्या की। गांव नौधना में सूर्यभान ने घर के बाहर फांसी लगाई, जबकि गांव नगला भदौरिया में अंकित अपने घर के बाहर फंदे पर लटका मिला। दोनों घटनाओं से परिवारों में...

अलग अलग स्थान पर थाना क्षेत्र में किशोर ने प्रेमप्रसंग के तथा युवा ने गृह कलह के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी होने पर दोनों घरों में कोहराम मच गया। पहली घटना में थाना क्षेत्र में गांव नौधना में कोटा डीलर रामप्रकाश के 32 वर्षीय बेटे सूर्यभान ने शनिवार सुबह नौ बजे घर बाहरी भाग में पड़े टिन शेड के एंगल से गमछे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन खेत पर काम करने गए थे। सूर्यभान भी सुबह खेतों पर काम करने गया था। वहां से आकर उसने खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी खेत से घर आई तो पति को फंदे पर लटके देखकर चिल्लाई। मृतक का बड़ा भाई उदय सिंह बकेवर में परिवार सहित रहता है। भाई ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी, नगर इंचार्ज हाकिम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक के पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या करने की बात बताई जा रही है।दूसरी घटना में अहेरीपुर चौकी क्षेत्र में गांव नगला भदौरिया में श्रीपाल दोहरे का 17 वर्षीय बेटा अंकित शुक्रवार को शाम से घर से बिना बताए गायब हो गया था। परिजन खोजने में जुटे थे रात दो बजे घर के बाहर टिन शेड में फांसी के फंदे पर लटका मिला। चाचा विनोद ने चौकी पर सूचना दी थी। मृतक किशोर के पिता अहमदाबाद गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता हैं। जो घर पर नहीं थे। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामले प्रथम दृष्टया आत्महत्या के ही प्रतीत हो रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। किशोर के किसी युवती से प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या की बात जांच में सामने आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।