Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSt Mary Inter College Raises Funds for Charity Housing Projects

इटावा में स्कूल के छात्रों की मदद से गरीब परिवार को दिया आशियाना

Etawah-auraiya News - सेंटमैरी इंटर कॉलेज के छात्रों ने चैरिटी मेला आयोजित कर 9 लाख रुपये जुटाए। इस धनराशि का उपयोग एक जरूरतमंद परिवार को आशियाना देने में किया गया। एसपी संजय कुमार वर्मा ने परिवार को मकान की चाबी सौंपी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 26 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में स्कूल के छात्रों की मदद से गरीब परिवार को दिया आशियाना

सेंटमैरी इंटर कॉलेज के छात्रों ने दो दिवसीय चैरिटी मेला आयोजित करके जो धनराशि जुटाई थी उसका सदुपयोग जरूरतमंदों का आशियाना बनाने में प्रयोग किया जा रहा है। एक जरूरतमंद परिवार को आशियाना की चाबी एसपीसंजय कुमार वर्मा ने सौपी और परिवार के सदस्यों का मुंह मीठा करने के साथ सेंटमैरी परिवार व बच्चों की इस पहल की सराहना की। कांशीराम कॉलोनी धर्म नगर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहने वाली सोनी पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में मेंठ का काम करती है। 4 साल पहले उसके परिवार के लोगों ने नीलकंठ मंदिर के पीछे किस्तों में एक प्लॉट लिया था लेकिन उसे बनवाने के लिए रुपए नहीं थे जब उसने स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ कैलाश चंद यादव को अपनी व्यथा बताई तो उन्होंने सेंट मैरी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डॉ सीजू जॉर्ज से वार्ता की और वह सोनी का मकान बनवाने के लिए तैयार हो गए। चैरिटी मेंले से एकत्रित हुई धनराशि से उसका मकान बनाकर तैयार हुआ और गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित करके एसएसपी के द्वारा सोनी को नये मकान की चाबी भेंट की गई। मकान की चाबी पाकर सोनी और उसकी मां सन्नो की आंखें भर आयी । मां और बेटी ने सेंट मैरी परिवार व डॉ कैलाश चंद यादव का आभार भी जताया ।

कार्यक्रम में सेंट मैरी कॉलेज के मैनेजर फादर विंसन प्रिंसिपल फादर डा. सीजू जॉर्ज वाइस प्रिंसिपल फादर विविन पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल डा. कैलाश चंद्र यादव आबू व सोनी का परिवार मौजूद रहा।

सोनी बोली, बिजली पानी की भी हो व्यवस्था

सोनी का कहना है कि उसके पिता मजदूरी करते हैं उनके पास मकान नहीं था जो अब हो गया है लेकिन जहां पर मकान बना है यहां बिजली और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है कम से कम नगर पालिका व जिला प्रशासन के सहयोग से इस क्षेत्र में बिजली और पानी की भी व्यवस्था होनी चाहिए । सेंटमैरी कॉलेज और डॉ कैलाश चंद यादव के सहयोग से कम से कम उसका अपना मकान हो पाया है पानी और बिजली की भी व्यवस्था हो जाए तो फिर कोई दिक्कत नहीं होगी ।

जसवंतनगर और सरायएसर में भी बनाकर दिया जायेगा एक एक घर

सेंट मैरी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डा. सीजू जॉर्ज का कहना है कि उनके कॉलेज के बच्चों के द्वारा 20 व 21 दिसंबर को दो दिवसीय चैरिटी मेला आयोजित किया गया था इस मेले के द्वारा 9 लाख रुपये की बचत हुई थी । इसके बाद फैसला लिया गया था कि जिन जरूरतमंदों के पास अपना प्लॉट होगा उन्हें घर बना कर दिया जाएगा शहर में एक जरूरतमंद महिला को घर बनवा कर दिया गया है इसके अलावा जसवंत नगर के टकपुरा तथा सरायएसर में भी एक-एक घर बनवाकर जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें