इटावा में दो दिन में गोशाला में छह गोवंश की मौत
Etawah-auraiya News - विकासखंड बसरेहर की ग्राम पंचायत परौली रमायन में गौशाला में दो दिन में 6 गौंवशों की मौत हो गई। गांववालों का आरोप है कि गौशाला में सूखा भूसा दिया जा रहा है, जिससे गोवंश कमजोर हो रहे हैं। चिकित्सा...

विकासखंड बसरेहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत परौली रमायन के गांव नगला हरी में संचालित गौशाला में दो दिन में 6 गौंवश की मौत हो गई। इस गौशाला में शुक्रवार व शनिवार को तीन-तीन गौवंशों की मौत हो गई। गांव के लोगों का आरोप है कि गौशाला में रह रहे गोवंशियों को सूखा भूसा और दाना दिया जा रहा है। इसके कारण गौंवश कमजोर हो रहे हैं। इस गौशाला की देखरेख कर रहे चिकित्सा कर्मचारी घनश्याम तिवारी ने बताया कई महीनो से हरा चारा नहीं मिल रहा है। पौष्टिक आहार नहीं मिलेगा तो गोवंश कमजोर होंगे। इसके साथ ही कुत्तों का आंतक भी है यह भी गौवंश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप कुमार ने बताया वह गौशाला नहीं गये है, जानकारी नहीं है डॉक्टर से पता करेंगे। ग्राम प्रधान पति पिंटू लोनिया चौहान ने बताया कि कमजोर गौवंशों पर आवारा कुत्ते हमला करके उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं गौशाला के चारों तरफ जाली लगाई जा रही है जिससे आवारा कुत्ते अंदर नहीं घुस सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।