Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSevere Heatwave Continues with Temperatures Reaching 42 Degrees in May

इटावा में तापमान फिर 42 डिग्री पर पहुंचा, सड़कों पर निकलना हुआ मुश्किल

Etawah-auraiya News - मई का महीना शुरू होने से पहले ही गर्मी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। गर्मी के कारण लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं और सामान्य जनजीवन प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 27 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में तापमान फिर 42 डिग्री पर पहुंचा, सड़कों पर निकलना हुआ मुश्किल

अभी मई का महीना शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन गर्मी के तीखे तेवर जारी है। शनिवार को एक बार फिर अधिकतम तापमान बढ़कर 42 डिग्री तक पहुंच गया । हवा में भी गर्मी थी ऐसे में लोगों का सड़कों पर बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सुबह के समय ऐसा लग रहा था कि गर्मी से कुछ राहत मिलेगी लेकिन 11:00 बजे से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए और दोपहर को तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया। शनिवार को लगातार तीसरा दिन है जब तापमान 42 डिग्री तक पहुंच रहा है ।

आमतौर पर यह माना जाता है कि मई के महीने में भीषण गर्मी शुरू होती है लेकिन इस बार अप्रैल के महीने में ही तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। अभी हाल फिलहाल इससे कोई राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है । ऐसा माना जा रहा है कि गर्मी में अभी और भी बढ़ोतरी होगी। 42 डिग्री तापमान के कारण शुक्रवार को शहर की ज्यादातर सड़कों पर सन्नाटा रहा और लोग घरों से कम संख्या में ही बाहर निकले । जरूरी काम था वही निकले अन्यथा लोग घरों और कार्यालय में ही रहे ।इस गर्मी के चलते कार्यालय का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है लोग गर्मी से बचे रहने की कोशिश में जुटे रहे।

गर्मी के चलते सामान्य जनजीवन भी प्रभावित होने लगाहै। रोजमर्रा की स्थिति में बड़ी संख्या में लोग कचहरी में अपनी फरियाद लेकर आते हैं जिससे यहां पूरे दिन भीड़ लगी रहती है लेकिन इन दिनों गर्मी के कारण दोपहर की एक बजते बजते यह लोग अपने घर वापस चले जाते हैं। यही कारण है कि दोपहर के समय कचहरी में भी ज्यादा भीड़ नहीं दिखाई दी सड़कों पर भी सन्नाटा ही रहा।

बिजली ने दिखाए नखरे

गर्मी के कारण बिजली की डिमांड बढ़ी है और फाल्ट की संख्या भी बढ़ गई है । शनिवार को भी दोपहर में रामलीला रोड, मैनपुरी फाटक के कुछ क्षेत्रों में फाल्ट के कारण बिजली गुल हो गई। हालांकि विभाग की ओर से तत्काल मरम्मत कराई गई ।क्षफिर भी बिजली जाने और मरम्मत के कार्य में एक से डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रही जिसके कारण लोग परेशान रहे।

छात्र-छात्राएं भी रहेपरेशान

स्कूलों की छुट्टी का समय दोपहर 12:00 बजे कर दिया गया है। लेकिन दोपहर 12:00 तक ही काफी गर्मी हो जाती है छात्र-छात्राओं को इसी भीषण गर्मी में स्कूल से अपने घर वापस जाना पड़ता है। शनिवार की दोपहर 12 बजे तो तापमान लगभग 40 डिग्री तक पहुंच गया था और इस कड़ी धूप तथा गर्म हवाओं के बीच छात्र-छात्राओं को स्कूल से अपने घर जाना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें