इटावा में बाइक सवार दरोगा डिवाइडर से टकराकर घायल
Etawah-auraiya News - शनिवार को गांव मलाजनी के पास एक बुलेट बाइक पर सवार दरोगा डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दरोगा 57 वर्षीय चतुर सिंह हैं, जो आगरा में सेवा दे रहे हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र में गांव मलाजनी के पास शनिवार को एक बुलेट बाइक पर सवार दरोगा डिवाइडर से टकराकर गंभीर घायल हो गया। उनको सैफई रेफर किया गया। जालौन में थाना कुठौद के गांव निनावली कोठी पोस्ट बहादुरपुर में रहने वाले 57 वर्षीय चतुर सिंह पुलिस में दरोगा के पद पर आगरा के एक थाने में सेवारत है जो गांव से बाइक पर सवार होकर आगरा जा रहे थे। रास्ते में उक्त स्थान पर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस के ईएमटी धीरेंद्र प्रताप सिंह पायलट सत्येंद्र पाल सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टरों ने घायल दरोगा को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।