इटावा में कार की टक्कर से स्कूटी सवार हुए चार घायल
Etawah-auraiya News - नेशनल हाईवे पर भावलपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार चार लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें 15 वर्षीय राधा, 5 वर्षीय परी, और 13 वर्षीय ऋषभ घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज...

नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र के गांव भावलपुर के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार गांव नगला केशों में रहने वाले अजीत कुमार, 15 वर्षीय राधा पुत्री सुनील कुमार, पांच वर्षीय परी पुत्री अमित कुमार और 13 वर्षीय ऋषभ पुत्र सुनील कुमार घायल हो गए। यह लोग नगर के एक मैरिज होम में दावत में शामिल कराने ले जा रहे थे, हादसे को अंजाम देकर कार ड्राइवर फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही शादी समारोह में शामिल परिजन और रिश्तेदार भी अस्पताल आ गए। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि कार की तलाश में सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।