Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsHit-and-Run Accident on National Highway Injures Four Driver Flees

इटावा में कार की टक्कर से स्कूटी सवार हुए चार घायल

Etawah-auraiya News - नेशनल हाईवे पर भावलपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार चार लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें 15 वर्षीय राधा, 5 वर्षीय परी, और 13 वर्षीय ऋषभ घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 27 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में कार की टक्कर से स्कूटी सवार हुए चार घायल

नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र के गांव भावलपुर के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार गांव नगला केशों में रहने वाले अजीत कुमार, 15 वर्षीय राधा पुत्री सुनील कुमार, पांच वर्षीय परी पुत्री अमित कुमार और 13 वर्षीय ऋषभ पुत्र सुनील कुमार घायल हो गए। यह लोग नगर के एक मैरिज होम में दावत में शामिल कराने ले जा रहे थे, हादसे को अंजाम देकर कार ड्राइवर फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही शादी समारोह में शामिल परिजन और रिश्तेदार भी अस्पताल आ गए। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि कार की तलाश में सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें