Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsGwalior Team Wins Final League Match Advances to Semi-Finals in Cricket Tournament

मैच जीतकर ग्वालियर की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता कस्बा अहेरीपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में अंतिम लीग

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 15 Feb 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
मैच जीतकर ग्वालियर की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

इटावा। संवाददाता कस्बा अहेरीपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में अंतिम लीग मैच में ग्वालियर की टीम ने टॉस के साथ मैच भी जीता।ग्वालियर की टीम इटावा की टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुँची। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर बुंदेलखंड प्रान्त शिव महेश दुबे ने फीता काटकर किया । पूर्व विधायक भरथना सावित्री कठेरिया , समाजसेवी रामप्रताप सिंह चौहान उर्फ जुग्गी सिंह मौजूद रहे।

मैच ग्वालियर की टीम व इटावा की टीम के बीच खेला गया। ग्वालियर के कप्तान विनय व इटावा कप्तान सनी ठाकुर के मध्य टॉस कराया जिसमें ग्वालियर ने टॉस जीतकर इटावा की टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।इटावा की टीम 16 ओवर में 125 रन पर आउट कर दिया । जवाब में उतरी ग्वालियर की टीम के खिलाड़ियों ने 17 ओवर में 6 विकेट खोकर 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली और सेमीफाइनल में पहुंच गई।ग्वालियर टीम के खिलाड़ी अंश में 33 रनों की पारी खेल मैन ऑफ द मैच हासिल किया। इटावा की तरफ से इरसाद ने सबसे अधिक 20 रनों की पारी खेली।ग्वालियर की तरफ से बोलिंग करते हुए अंश , विनय ने 2 - 2 विकेट , और 3 बोलर ने 1 -- 1 विकेट लिए इटावा के बॉलर अंतिम यादव ने 2,सनी ठाकुर ने 2, और मनीष यादव 1 विकेट लिए ।

कमेटी अध्यक्ष डॉ निर्मल चंद्र बाजपेई ,संरक्षक छुना दुबे , पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ,मंडल अध्यक्ष उदय कुशवाहा ,महामंत्री वेदप्रकाश गुप्ता ,पवन सेंगर,शिवम सेंगर,मोहित फौजी,शिवम पंडित,गल्ले पंडित मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें