Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFire Destroys Hundreds of Bigha of Wheat Crop in Ganeshpur Farmers Demand Compensation

इटावा में खेतों में आग लगने से सौ बीघा गेहूं की फसल हुई राख

Etawah-auraiya News - चौबिया थाना क्षेत्र के गनेशपुर बीना में खेतों में आग लगने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जल गई। पीड़ित किसान पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं। आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक कई किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 27 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में खेतों में आग लगने से सौ बीघा गेहूं की फसल हुई राख

खेतों में आग लगने से सैकड़ो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान परिजनों सहित अपनी किस्मत को कोस रहे हैं जो पड़ोसी पर ही जबरन आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं।चौबिया थाना क्षेत्र में गनेशपुर बीना में गेहूं की फसल में आग लग गई आग लगने से दर्जनों किसानों की सौ बीघा फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र के किसानों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक सैकड़ो बीघा में रखा गेहूं का लांक जलकर राख हो चुका था। इस घटना से किसानो को कई हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने खेत में भूसा जलाने को लेकर हुआ वही पड़ोसी द्वारा आग लगाने को मना किया तो उक्त व्यक्ति ने एक न सुनी और सुबह 10 बजे अपने खेत में गेहूं के भूसा में आग लगा दी जिससे आस पास के दर्जनों किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई वही गांव के किसान मूलचंद ने बताया कि आग को जबरन लगाया गया है रोकने पर नहीं माना। जिस व्यक्ति ने आग लगाई वो भाग गया लेकिन आस पास के दर्जनों किसानों की सैकड़ो बीघा फसल को जलाकर नुकसान पहुंचा दिया है। प्रेमचंद गनेशपुर, सनोज कुमार, सुरेंद्र मिश्रा, संजीव राठौर, रामविलास, ज्ञान सिंह राठौर, सतबीर, तुलसीराम, जग्गी बीना, राजू गनेशपुर सहित दर्जनों किसानों की फसल जलकर राख हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें