Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsDimple Yadav Accuses Yogi Government of Hiding Truth About Kumbh Tragedy

महाकुंभ हादसे का सच छुपा रही है योगी सरकार : डिंपल यादव

Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रदेश की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 3 Feb 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ हादसे का सच छुपा रही है योगी सरकार : डिंपल यादव

इटावा। संवाददाता सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रदेश की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महाकुंभ हादसे का सच योगी सरकार छुपाने में जुटी हुई है। जबकि हादसा बहुत बड़ा था। वह रविवार को इटावा में सपा सांसद जितेंद्र दोहरे के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचीं थीं।

मैनपुरी सांसद व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने रविवार शाम को पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि महाकुंभ में घटी घटना को छिपाने में योगी सरकार लगी हुई है। जिसको सरकार व सरकारी मशीनरी लगातार छुपाने में जुटी हुई है। महाकुंभ को लेकर के सरकार झूठी वाहवाही लूटने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि ये दुखद घटना है, हम सरकार से यही कहना चाहते हैं कि आप सुनिश्चित करिये कि परिवार को उनके परिजनों के पार्थिव शरीर मिल जायें, जो लोग भटक रहे हैं, जो पीड़ा लोगों को है, उनकी पीड़ा को समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि महाकुंभ हादसे को लेकर के लगातार मीडिया की ओर से जो तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं उनके इतर सरकार और अधिकारी सच्चाई बताने से पीछे हट रहे हैं और जो पीड़ित आमजन है उनकी कोई भी मदद करने के लिए सामने आने को तैयार नहीं है। योगी सरकार का यह कृत्य वाकई में निंदनीय माना जा रहा है लेकिन सरकार हठधर्मिता पर उतरी हुई है। डिंपल यादव ने अयोध्या में दलित बच्ची के साथ घटी घटना पर कहा कि उनके परिजनों को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में भी दो दलित बच्चों की हत्या यह दिखा रहीं है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें