इटावा में बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल
Etawah-auraiya News - मुख्यमंत्री ने ताखा क्षेत्र में मॉडल कंपोजिट विद्यालय का निर्माण कराने की योजना बनाई है, जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर इंटर तक शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस विद्यालय में 1500 विद्यार्थियों की क्षमता होगी...

मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का निर्माण ताखा क्षेत्र में कराया जाएगा जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर इंटर तक शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने चिह्नित भूमि का मौके पर आकर गहनता से निरीक्षण करके विस्तार से क्षेत्रीय जानकारी ली। ब्लॉक ताखा पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है। अब शिक्षा के लिए इस क्षेत्र में नया आयाम स्थापित होगा गरीब वर्ग के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा एक ही छत मे मिलने वाली है। मुख्यमंत्री की नई योजना के तहत ताखा क्षेत्र में मामन ग्राम पंचायत के नगला खलक के समीप मुख्यमंत्री मांडल कंपोजिट स्कूल के लिए 28 हजार वर्ग मीटर भूमि को चिह्नित किया गया है जिसे देखने के लिए शुक्रवार को नवागत जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला आए जिन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हाकिम सिंह से आसपास गांव की आबादी और क्षेत्र की विस्तार से जानकारी ली है जिस स्थान पर स्कूल को बनाया जाना है वह मार्ग भी सकरा है। जिलाधिकारी ने उसे भी देखा और सीडीओ से बात की। बीईओ ताखा सर्वेश कुमार से भी आसपास कितने स्कूल हैं इसकी जानकारी ली उन्होंने सभी जानकारियां जल्द जुटाने के निर्देश दिए। माना जा रहा है जल्द ही स्कूल के लिए भूमि पूजन किया जा सकता 15 सौ विद्यार्थियों की क्षमता का बनेगा स्कूल प्री प्राइमरी से इंटर तक की पढ़ाई मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल में 42 आधुनिक कक्षों के साथ 15 सौ विद्यार्थियों के पढ़ने की व्यवस्था की जाएगी यह योजना प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगी इन स्कूलों के निर्माण से छात्रों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों की विशेषताएं। प्री-प्राइमरी से लेकर इंटर तक शिक्षा इस स्कूल में बच्चों को प्री-प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा दी जाएगी, जिससे छात्रों को अपनी पूरी शिक्षा यात्रा को एक ही स्थान पर पूरा करने का अवसर मिलेगा। अत्याधुनिक सुविधाएं कराई जाएगी उपलब्ध मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर और लैंग्वेज लैब के अलावा, बहुउद्देशीय हॉल भी होंगे, जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी। इसके साथ ही, स्किल हेल्प सेंटर बच्चों के कौशल विकास केंद्र बनेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।