इटावा में पशुपालक को चंबल नदी में खींच ले गया मगरमच्छ
Etawah-auraiya News - चंबल नदी में भेड़ों को पानी पिलाने गए रामवीर निषाद को मगरमच्छ ने खींच लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। यह स्थान पहले भी ऐसे...

चंबल नदी में भेड़ों को पानी पिलाने गए एक पशुपालक को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया। सेंच्युरी व पुलिस टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। लेकिन युवक को कुछ पता नहीं चला। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। औरैया के गांव बीजलपुर निवासी 45 वर्षीय रामवीर निषाद दो साल चकरनगर के भरेह थाने के गांव हरपुरा में अपनी ननिहाल में रहता था। वह मां मुला देवी के साथ अपने मामा राम रतन निषाद के साथ ही रहकर जीवनयापन चलाने के लिए भेड़ पाल रहे थे। शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे पशुपालक रामवीर हरपुरा गांव के नीचे गौरी माता मंदिर के सामने भेड़ों को चंबल नदी में पानी पिलाने गया था। इसी दौरान वह कपड़े उतारकर नदी में नहाने लगा। पानी में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने पशुपालक के पानी में नहाने के दौरान ही हमला बोल दिया और उसको नदी में खींच ले गया। वह चीख पुकार करता रहा लेकिन किसी का साहस नहीं हुआ कि उसको बचा सके। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मगरमच्छ आधे घंटे तक पशुपालक को नदी के दूसरे किनारे पर ले जाकर पटकता रहा और उसके बाद नदी में फिर से खींचकर ले गया। किनारे पर कपड़े और जूते भी रखे है। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया के निर्देशन में सैंचुरी की टीम व पुलिस पशुपालक की नदी में तलाश करती रही है। लेकिन देरशाम तक पशुपालक का कुछ पता नहीं चला। बताते चलें कि उक्त स्थान पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।