इटावा में ज्ञानचंद जैन वैध इंटर कॉलेज में होगी उपचुनाव की मतगणना
Etawah-auraiya News - नगर पंचायत इकदिल में अध्यक्ष के रिक्त पद के लिए उपचुनाव 2 मई को होगा। मतगणना 5 मई को ज्ञानचंद जैन इंटर कॉलेज में सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। यह उपचुनाव अध्यक्ष फूलन देवी के निधन के कारण कराया जा रहा...

नगर पंचायत इकदिल में अध्यक्ष के रिक्त पद के लिए कराए जा रहे उपचुनाव की मतगणना इकदिल में स्थित ज्ञानचंद जैन इंटर कॉलेज में होगी। इस उप चुनाव के लिए 2 मई को मतदान कराया जाएगा और मतगणना 5 मई को कराई जाएगी। इस संबंध में अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया है कि उपचुनाव के बाद कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी जाएगी । इनकी मतगणना 5 मई को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। एक दिल में उपचुनाव के लिए इन दिनों चुनाव प्रचार का कार्य चल रहा है और यहां मतदान 2 मई को कराया जाएगा। यहां की अध्यक्ष फूलन देवी के निधन के कारण यह उपचुनाव कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।