इटावा में घर के ताले तोड़कर उड़ाया सामान
Etawah-auraiya News - गांव गौतमपुरा में शादी समारोह में शामिल होने गये गृह स्वामी के सूने घर में बदमाशों ने ताले तोड़कर चोरी की। राजकुमार और उनका परिवार 16 अप्रैल को शादी में शामिल होने इटावा गए थे। घर लौटने पर उन्हें सामान...

थाना क्षेत्र के गांव गौतमपुरा से शादी समारोह में शामिल होने गये गृह स्वामी के सूने पड़े घर में बदमाशों ने ताले तोड़कर चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू की है। गौतमपुरा के रहने वाले राजकुमार ने पुलिस को बताया कि 16 अप्रैल को अपने परिवार सहित मकान में ताला लगाकर इटावा में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गये थे। अगले दिन जब वह घर पहुंचे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। कमरों के ताले व कुंडी टूटी पड़ी थीं। बदमाशों ने घर के अंदर से छह हजार रुपये नगद व सोने चांदी के गहने पार कर लिये थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।