Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsBrothers Fight Over Machine Distribution in Village Police Investigates
इटावा में देवरानी ने जेठानी को किया घायल, रिपोर्ट दर्ज
Etawah-auraiya News - थाना क्षेत्र के नगला रता (ढकपुरा) गांव में कुटी की मशीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हुआ। भावना कुमारी ने अपने देवर और देवरानी पर मारपीट का आरोप लगाया। शिकायत में कहा गया कि देवरानी ने सिर...
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 25 April 2025 01:57 AM

थाना क्षेत्र के एक गांव में कुटी की मशीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में मारपीट हुई। पीड़ित महिला ने देवर देवरानी के थाने में मामला दर्ज कराया। थाना क्षेत्र के गांव नगला रता (ढकपुरा) की भावना कुमारी पत्नी जीतेन्द्र कुमार से अपने देवर सतेन्द्र, देवरानी चांदनी पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा कि देवरानी सिर में फूंकनी से हमला किया, इससे वह घायल हो गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।