Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsBJP s Devesh Kori Supports PM Modi s Waqf Amendment Bill for Muslim Community Rights

इटावा में बोले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, वक्फ बिल से गरीब मुस्लिमों को मिलेगा उनका हक

Etawah-auraiya News - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वक्फ संशोधन बिल के माध्यम से गरीब मुस्लिम समाज को उसका हक दिलाने के लिए ठोस कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा वक्फ...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 27 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में बोले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, वक्फ बिल से गरीब मुस्लिमों को मिलेगा उनका हक

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वक्फ संशोधन बिल के रूप में गरीब मुस्लिम समाज को उसका हक दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। भाजपा किसी भी हालत में वक्फ संस्था को कमजोर नहीं करना चाहती, बल्कि भूमफ़ियाओं के चंगुल से छुड़ाकर आम जनता को वक्फ का लाभ देना चाहती है। यहां भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि वक्फ का अर्थ होता है समाजहित में दान की गई ज़मीन जैसे स्कूल, मदरसे, कब्रिस्तान के लिए दान की गई संपत्ति को वक्फ कहा जाता है। देश में विभिन्न स्थानों पर वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग हुआ है। हैदराबाद में ओवैसी परिवार द्वारा वक्फ की ज़मीन पर फाइव स्टार होटल बना दिया गया। कर्नाटक में कांग्रेस के कई नेताओं ने वक्फ की 2200 एकड़ ज़मीन को नाम मात्र कीमत पर लीज पर देकर ले लिया।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता, महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी भाजपा रोहित शाक्य, समीर सक्सेना मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें