Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsWoman Dies Due to Low BP Family Rushed to Medical College Emergency

बीपी कम होने से अटकी सुमन की सांसे, इमरजेंसी में मृत घोषित

Etah News - बीपी कम होने के कारण 40 वर्षीय सुमन की सांस अटक गई। परिजन उसे प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन सुधार नहीं हुआ। गंभीर हालत में मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 22 Feb 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
बीपी कम होने से अटकी सुमन की सांसे, इमरजेंसी में मृत घोषित

बीपी कम होने के कारण सांस अटक गई। गंभीर हालत में मेडिकल कालेज इमरजेंसी में लेकर परिजन पहुंचे। चिकित्सक ने महिला की जांच करने के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के महिला को मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव सेनाकलां निवासी 40 वर्षीय सुमन को बीती रात बीपी कम होने से सांस अटकने लगी। परिजन प्राइवेट चिकित्सक के लेकर पहुंचे लेकिन इलाज से भी हालत में सुधार नहीं हुआ। प्राइवेट चिकित्सक ने परिजनों से महिला को मेडिकल कालेज ले जाने को कह दिया। परिजन जब तक गंभीर हालत में महिला को लेकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचे।

इमरजेंसी में चिकित्सक ने महिला को परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। महिला के साथ आये उसके देवर प्रशांत ने बताया कि भाभी की शुक्रवार देरशाम से हालत खराब होने लगी थी। प्राइवेट चिकित्सक के यहां लेकर गए। उसने बताया कि बीपी कम हो गया है। जहां उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं हो सका। उसके बाद चिकित्सक ने अन्यत्र ले जाने के लिए कह दिया। इसके बाद वह भाभी को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन मृत महिला के शव को लेकर वापस घर लौट गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें