Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUttar Pradesh Board Exam 2025 Begins Student Collapses Prompt Medical Aid Provided

परीक्षा में बेहोश हुई हाईस्कूल की परीक्षार्थी, मेडिकल कालेज इमरजेंसी में कराया भर्ती

Etah News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का शुभारंभ सोमवार से हुआ। परीक्षा के दौरान एक 15 वर्षीय छात्रा बेहोश हो गई, जिसे तुरंत मेडिकल कालेज ले जाया गया। मुख्यमंत्री ने परीक्षा केन्द्रों पर प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 24 Feb 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा में बेहोश हुई हाईस्कूल की परीक्षार्थी, मेडिकल कालेज इमरजेंसी में कराया भर्ती

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का सोमवार से शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परीक्षा केन्द्रों पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। सोमवार को प्रथम पाली में परीक्षा के दौरान केन्द्र के कक्ष में बेहोश हुई छात्रा को मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को होश आया। प्रथम पाली में शहर के परीक्षा केन्द्र महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज में दूसरी मंजिल पर बने कक्ष में हाईस्कूल की परीक्षा दे रही 15 वर्षीय छात्रा उमा पुत्री गंगा सिंह हालत बिगड़ गई। वह बेहोश होकर परीक्षा कक्ष में गिर गई। छात्रा के बेहोश होकर गिरते ही कक्ष में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया। बेहोश हुई छात्रा को उपचार के लिए 10.45 बजे मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को होश आया। परीक्षा केन्द्र पर छात्रा के बेहोश होने की जानकारी स्कूल प्रधानाचार्य ने परिजनों को दी। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचे।

परीक्षा केन्द्रों पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। जल्द ही परीक्षा केन्द्रों पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा के इंतजाम कराए जाएंगे। सोमवार को केन्द्र पर बेहोश हुई छात्रा को तत्काल उपचार दिलाया गया है।-डॉ. इंद्रजीत सिंह, डीआईओएस, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें