Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUP Board Exam 2025 Enhanced Security Measures for Sensitive Districts

अतिरिक्त पेपर सेटों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी थानाध्यक्षों की

Etah News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए अति संवेदनशील जनपदों में अतिरिक्त पेपर सेटों की सुरक्षा थानाध्यक्षों को सौंपी गई है। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र सीसीटीवी निगरानी में सुरक्षित रखे गए हैं। 24 फरवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 21 Feb 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
अतिरिक्त पेपर सेटों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी थानाध्यक्षों की

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए अति संवेदनशील जनपद में भेजे गये अतिरिक्त पेपर सेटों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी थानों को सौंपी गई है। स्ट्रांगरूम की अलमारियों की चाबी संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को सौंपी जाएगी। बोर्ड की मंशा के बारे में एसएसपी श्याम नारायण सिंह को जानकारी दी गई है। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अतिसंवेदनशील जनपदों में शामिल एटा में विषय प्रश्न पत्रों के साथ-साथ बोर्ड से अतिरिक्त पेपर सेट भेजे गये हैं। गुरुवार, शुक्रवार को जलेसर, एटा और अलीगंज तहसील क्षेत्र में बने परीक्षा केन्द्रों को प्रश्न पत्र भेजे गये है। प्रश्न पत्रों को परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी निगरानी में स्ट्रांगरूम में रखी डबल लॉक अलमारियों में सुरक्षित रखवाया गया है। अतिरिक्त पेपर सेटों का उपयोग विषय परिस्थितियों में ही होना है। ऐसे में इनकी सुरक्षा के लिए बोर्ड से संबंधित थानाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है। अलमारी की चाबी संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को सौंपी जाएगी। ताकि अतिरिक्त पेपर सेटों के साथ कोई छेड़छाड़, गड़बड़ी न हो सके। उन्होंने बताया कि इस बारे में एसएसपी श्यामनारायण सिंह को पत्र लिखकर संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है।

शुक्रवार रात्रि से अधिकारी करेंगे परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण

डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंच गए हैं। डबल लॉक स्ट्रांगरूम में रखे प्रश्न पत्रों की ऑनलाइन निरंतर निगरानी कराई जा रही है। शुक्रवार रात्रि में राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की डयूटी 92 परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांगरूम का निरीक्षण करने के लिए लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 25 राजकीय विद्यालय के प्रधानचार्यों को दो से तीन परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रश्न पत्रों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ एवं गड़बड़ी होने पर उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करने के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदारों की भी डयूटी लगायी जाएगी।

24 फरवरी से 92 केन्द्रों पर आयोजित होनी है बोर्ड परीक्षा

डीआईओएस ने बताया कि 24 फरवरी से जनपद में बनाए गए 92 केन्द्रों परीक्षा का आयोजन होगा। प्रश्न पत्र पहुंचने के बाद सभी केन्द्रों की चौबीस घंटे निरंतर ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में 57,695 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। उसमें हाईस्कूल के 28,547 परीक्षार्थियों में 16,364 छात्र और 12,183 छात्राएं हैं। इंटरमीडिएट के 29,148 परीक्षार्थियों में 17,332 छात्र और 11,812 छात्राएं शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें