इंटरमीडिएट में 74.93 प्रतिशत रहा परिणाम, 21476 विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा
Etah News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 में इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 74.93 प्रतिशत रहा। 21476 विद्यार्थी पास हुए, जिसमें जैथरा के आरडी इंटर कालेज की छात्रा आंशी ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया।...

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 में जनपद में इंटरमीडिए का परीक्षा परिणाम 74.93 प्रतिशत रहा है। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इंटरमीडिएट में 21476 विद्यार्थी पास हो गए है। इंटरमीडिएट में जनपद का प्रदेश में 66वां स्थान रहा है। इंटर में जैथरा के आरडी इंटर कालेज अलीगंज की छात्रा आंशी ने 94.80 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2024-25 में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में 29,153 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। इसमें से 92 केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में शामिल हुए 28,660 में से 21,476 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि इंटर में जनपद का परीक्षा परिणाम 73.93 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट में अलीगंज की आंशी ने जिला टॉप किया है। आरडी इंटर कालेज, अलीगंज (एटा) की सृष्टि ने 91.60 प्रतिशत, आरडी साइंटिफिक इंटर कालेज जैथरा (एटा) के अनुराग ने 91.60 प्रतिशत, एमजीएचएम इंटर कालेज, मारहरा (एटा) की संध्या सागर ने 90.84 प्रतिशत, आरडी इंटर कालेज अलीगंज की समीक्षा मिश्रा ने 90.80 प्रतिशत, चौधरी बीएल इंटर कालेज नगला रेवती एटा रोड अलीगंज (एटा) के हर्ष दीक्षित ने 90.80 प्रतिशत, आरडी इंटर कालेज अलीगंज (एटा) के भूप सिंह ने 90.60 प्रतिशत, आरडी इंटर कालेज अलीगंज (एटा) के शक्ति ने 90.60 प्रतिशत, श्रीमती एलएसडी इंटर कालेज मुसियार जलेसर (एटा) की निधि ने 90.40 प्रतिशत, क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कालेज, एटा के नितिन कुमार ने 89.90 प्रतिशत, श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जलेसर (एटा) की अंजलि राजपूत ने 89.60 प्रतिशत, आरडी इंटर कालेज, अलीगंज (एटा) के नवनीत कश्यप ने 89 प्रतिशत, त्रिवेणी देवी पब्लिक स्कूल इंटर कालेज अलीगंज (एटा) के अक्षय कुमार ने 88.80 प्रतिशत, जनता इंटर कालेज परसौन एटा के दीक्षा ने 88.60 प्रतिशत, आरडी इंटर कालेज, अलीगंज (एटा) की अंजलि ने 88.60 प्रतिशत ने अंक हासिल किये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।