Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTragic Suicides Young Man Hangs Himself Over Affair Woman Consumes Poison in Anger

कमरे में जाकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम

Etah News - एक युवक ने अवैध संबंध के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी कुछ महीनों से मायके में रह रही थी। वहीं, एक महिला ने पति की कॉल कटने के बाद गुस्से में धतूरा खा लिया। दोनों मामलों की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 24 Feb 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
कमरे में जाकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम

पशुओं के लिए बनाए गए कमरे में जाकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने शव को नीचे उतारा और मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अवैध संबंध को लेकर युवक ने कदम उठाया है। पत्नी कुछ महीने से मायके में रह रही है। जिला फिरोजाबाद थाना एका के गांव नगला गडरिया निवासी सुरेश कुमार (26) पुत्र घनश्याम सिंह को सोमवार सुबह दस बजे परिवारीजन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। घरवालों ने बताया कि कमरे में युवक ने फांसी लगा ली है। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिवारीजन शव को साथ ले गए। साथ आए चाचा भूदेव सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मृतक की शादी दो साल पहले इटावा से हुई थी। मृतक के भाभी के साथ अवैध संबंध थे। जिसकी पत्नी विरोध करती थी और कई माह पहले मायके चली गई थी। इसी बात को लेकर घर में कहासुनी होती रहती थी। इसी बात को लेकर युवक ने यह कदम उठाया है। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई है।

पति ने कॉल काटी, गुस्से में महिला ने खाया धतूरा

जिला मैनपुरी थाना कुरावली के गांव नगला तिमार निवासी सुखदेवी को पड़ोसी बेहोशी हालत में रविवार शाम को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक को बताया कि महिला ने धतूरा खा लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि इनके पति पंजाब में नौकरी करते है और रविवार को कॉल की होगी। कॉल कैसे भी कट गई। महिला ने गुस्से में आकर धतूरा खा लिया। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें