Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTragic Accident 5-Year-Old Falls into Water Tank in Jaithra Dies

मासूम की खुले टैंक में गिरने से मौत

Etah News - जैथरा क्षेत्र में खेलते समय पांच साल का मासूम हर्षित एक खुले पानी के टैंक में गिर गया। घटना के बाद परिवार ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। टैंक करीब दस फुट गहरा था...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 15 Dec 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on
मासूम की खुले टैंक में गिरने  से मौत

जैथरा क्षेत्र में खेलते-खेलते मासूम खुले हुए पानी से भरे टैंक में गिर गया। टैंक में गिरने से मासूम की मौत हो गई। परिवारीजन एकत्रित होकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थाना सकीट के गांव नगला थुली निवासी रन सिंह का पांच साल का बेटा हर्षित कुछ दिन पहले ननिहाल थाना जैथरा के गांव रूपधनी गया था। बताया जा रहा है कि पास में एक घर बन रहा है। टैंक भी बन रहा है। जिसमें पानी भर दिया था। टैंक करीब दस फुट गहरा बताया जा रहा है। टैंक को गृहस्वामी ने पल्ली डालकर ढंक दिया था।

मामा मनोज कुमार ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े नौ बजे सभी बच्चें मिलकर बॉल खेल रहे थे। बॉल उछलकर पड़ोस के घर में पहुंच गई और टैंक के ऊपर पड़ी पल्ली पर जा गिरी। बॉल उठाने के लिए भांजा हर्षित गया। बॉल उठाते समय मासूम टैंक में नीचे गिर गया। मासूम की टैंक में गिरने पर हल्ला मच गया। एकत्रित ग्रामीणों ने किसी तरह से मासूम को बाहर निकाला और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें