Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTablet Distribution Ceremony at Janata College Empowering Students for Higher Education

जनता पीजी कॉलेज में टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं में चेहरों पर झलकी खुशी

Etah News - जनता (पीजी) कॉलेज में टैबलेट वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें 24 छात्रों को टैबलेट दिए गए। प्राचार्य लेफ्टिनेंट नरेन्द्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 24 Feb 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
जनता पीजी कॉलेज में टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं में चेहरों पर झलकी खुशी

जनता (पीजी) कॉलेज परसोंन में सोमवार को टैबलेट वितरण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में महाविद्यालय में 24 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। प्राचार्य लेफ्टिनेंट नरेन्द्र सिंह ने बताया कि परास्नातक कर चुके छात्र-छात्राओं को सरकार ने टैबलेट प्रदान कर रही है। प्राचार्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए टैबलेट प्रदान कर रही है। छात्र-छात्राएं टैबलेट का उपयोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने, अच्छी नौकरी प्राप्त करने में कर सकें। मुख्य अतिथि महाविद्यालय सचिव सुशील कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय प्रभारी डॉ. नईम खान ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। समारोह में डॉ. अमर सिंह बघेल, डॉ.अरुण कुमार, डॉ. मनोज कुमार तोमर, योगेश तिवारी, पीके पचौरी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें