बोले एटा: प्रशिक्षण के बाद नौकरी दिलाओ सरकार
Etah News - आईटीआई में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं अपना खुद का व्यवसाय करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। वे नौकरी पाने पर अधिक भरोसा करते हैं। सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं में भी इनका विश्वास नहीं है। एटा में दो...
आईटीआई की विभिन्न ट्रडों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं अपना काम करने के लिए राजी नहीं है। पढ़ाई पूरी करने के बाद यह सभी लोग नौकरी करने में विश्वास रखते हैं। अपना काम करने में कोई रुचि नहीं है। इसके बाद वह रिस्क मानते हैं। नौकरी करने में कोई तनाव नहीं होता। आसानी से घर परिवार को चला सकते हैं। सरकार की ओर से संचालित योजनाओं में इन छात्रा को विश्वास नहीं है। सरकार रोजगार करने के लिए पैसा भी मुहैया करा रही है। हिन्दुस्तान ने बोले एटा के तहत राजकीय आईटीआई कर रहे छात्र-छात्राओं से वार्ताकी तो उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी। तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए जनपद में दो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और एक पॉलीटेक्निक कॉलेज जनपद में संचालित हो रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अलावा भी जनपद में 24 प्राइवेट आईटीआई संचालित हो रही है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आधुनिक व्यवसायों में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। दूसरी ओर प्राइवेट आईटीआई में परंपरागत व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान करने के नाम पर प्रशिक्षुओं को समयापरांत प्रमाण पत्र देने का कार्य किया जा रहा है।
आईटीआई पास कर सकते है एक विषय से हाईस्कूल-इंटर
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किसी भी व्यवसाय में प्रशिक्षण लेने वाले युवक-युवतियां आसानी से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा दे सकते हैं। संस्थान प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि आठवीं पास के व्यवसाय करने वाले छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण लेने के बाद आईटीआई का प्रमाण पत्र लगाकर एक विषय हिंदी में हाईस्कूल की परीक्षा दे सकते है। इसी प्रकार हाईस्कूल के बाद आईटीआई करने वाले एक विषय हिंदी में इंटर की परीक्षा देकर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आईटीआई पास प्रशिक्षुओं को पॉलीटेक्निक और बीटेक करने जाने पर एक वर्ष का लाभ मिलेगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 1250 सीटें
एटा, जनपद में संचालित दो राजकीय आईटीआई एटा और जलेसर में 1250 सीटें है। एटा आईटीआई में 720 और जलेसर में 530 सीटें है। जहां पर परंपरागत एवं आधुनिक व्यवसाय में प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था है। एटा आईटीआई परिसर में टाटा कंपनी की ओर से अत्याधुनिक व्यवसाय में युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। जहां प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को टाटा कंपनी में ही चयनित होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा जनपद में संचालित 24 प्राइवेट आईटीआई में फिटर, टर्नर, इलैक्ट्रीशियन व्यवसाय में प्रशिक्षण प्रदान करने की ही सुविधा है।
टर्नर व्यवसाय में प्रशिक्षण ले रही है। दो वर्षीय प्रशिक्षण इस वर्ष पूरा हो जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने पर पहले सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करेगी। नौकरी मिल जाये तो ठीक अन्यथा वह अपना व्यवसाय करेगी। दो वर्षीय प्रशिक्षण में बारीकियां सीखने का प्रयास किया है। अपना काम करने पर दिक्कत न आये। रानी गौतम,प्रशिक्षु टर्नर,आंबेडकरनगर
आईटीटी में प्रशिक्षण इस वर्ष पूरा हो जायेगा। प्रशिक्षण पूरा होने पर प्राइवेट-सरकारी नौकरी करेगी। उनका अपना व्यवसाय खोलने का कोई इरादा नहीं है। नौकरी पाने के लिए वह आईटीआई कर रही है। इस व्यवसाय से उनको वाहन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी में आसानी से नौकरी मिल जाएगी।-अनीता, प्रशिक्षु एमएमवी, मिरहची
टर्नर व्यवसाय से दो वर्षीय प्रशिक्षण ले रही है। प्रशिक्षण के दौरान उनको लैथ मशीन से जॉब तैयार करने में काफी अच्छा लगता है। जिससे जॉब में चूडियां काटना बेहद पसंद है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वह अपना व्यवसाय करेगी। व्यवसाय करने के लिए आईटीआई पूरी होने पर किसी बैंक से ऋण के लिए आवेदन करेगी। -अंशिका, प्रशिक्षु टर्नर, शांतिनगर
उसका अच्छी नौकरी पाने का सपना है। जिसके लिए उसने आईटीआई से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी हासिल करने का रास्ता अपनाया है। वर्तमान में उसका दो वर्षीय टर्नर का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद वह रेलवे में नौकरी पाने के लिए आवेदन करेगी। रेलवे में अच्छी नौकरी मिल सकती है। -बबली, प्रशिक्षु टर्नर
इलैक्ट्रीशियन व्यवसाय में दो वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद रेलवे में नौकरी हासिल करने के लिए प्रयास करेगी, जिसके लिए वह व्यवसाय में प्रशिक्षण लेने के लिए पूरी एकाग्रता से जुटी है। प्रतिदिन संस्थान आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। पूरा होने में तीन-चार माह का समय रह गया है।-अंजलि,प्रशिक्षु इलैक्ट्रीशियन, कैलाशगंज
हाईस्कूल करने के बाद परिजनों ने आईटीआई करने की सलाह दी। जिसके बाद उसने परिजनों की सलाह पर आईटीआई में फिटर में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश लिया। दो वर्षीय प्रशिक्षण पूरा होने में कुछ महीने शेष रह गये है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ही वह परिजनों की सलाह पर आगे क्या करना है। इस बारे में निर्णय लेगी। -निशा, प्रशिक्षु फिटर, जिरसमी
टर्नर व्यवसाय में दो वर्षीय प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पहले प्राइवेट कंपनी में जॉब करेगी। प्राइवेट कंपनी में जॉब के दौरान अनुभव हासिल करने पर अपना व्यवसाय खोलेगी। बिना अनुभव व्यवसाय में दिक्कत आ सकती है। इसलिए अनुभव हासिल करने को कुछ समय प्राइवेट जॉब करना जरूरी समझती है।-प्रिया, प्रशिक्षु टर्नर, कृष्णानगर
आईटीआई से दो वर्षीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण ले रही है। अंतिम वर्ष चल रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करेंगी। सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए आईटीआई प्रशिक्षण को माध्यम बनाया है, जिससे नौकरी करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आये।-शीतल, प्रशिक्षु कोपा, रिजोर
अच्छी सरकारी नौकरी पाना उनका उद्देश्य है। जिसके लिए पढ़ने के साथ-साथ आईटीआई में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण ले रही हैं। दो वर्षीय प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सरकारी विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करेगी, जिसके लिए वह अच्छी तरह से कम्प्यूटर का प्रशिक्षण पूरा कर रही है। -ऊर्जा सक्सेना,प्रशिक्षु कोपा, नेहरूनगर
रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लिए आईटीआई में प्रशिक्षण ले रहे है। आरएसी बीएसटी में दो वर्षीय प्रशिक्षण चल रहा है। पूरा होने में अभी पांच-छह महीने का समय रह गया है। प्रशिक्षण लेने के लिए नियमित रूप से क्लास में आ रहे हैं। प्रशिक्षण अच्छी तरह पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश में जुटेंगे। -प्रवेश कुमार, प्रशिक्षु आरएसी डीएसटी
तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए आरएसी से दो वर्षीय प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन करेंगे। प्रशिक्षण का दूसरा वर्ष चल रहा है। प्रशिक्षण लेने के लिए नियमित रूप से क्लास में आ रहे है। आईटीआई पास करने के बाद नौकरी की तलाश में जुटेंगे। -प्रशांत कुमार,प्रशिक्षु आरएसी, मरथरा
आईटीआई करके नौकरी करेंगे। नौकरी करने के लिए आईटीआई से आरएसी टैक्नीशियन का तकनीकी प्रशिक्षण ले रहे है। उसका दो वर्षीय प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद वह नौकरी पाने के लिए प्रावइेट कंपनी में आवेदन करेंगे। प्रशिक्षण लेने के बाद रेलवे में अच्छी नौकरी मिल सकती है। -प्रांशु सागर, प्रशिक्षु आरएसी, रिजोर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।