Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRation Card Verification Deadline Sparks Chaos at Aadhaar Centers

आधार कार्ड केंद्र पर मनमानी से लोग परेशान, हंगामे के बाद पुलिस ने कराया शांत

Etah News - राशन कार्ड सत्यापन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल नजदीक आते ही आधार केंद्रों पर भीड़ बढ़ गई है। त्रिलोकपुर निवासी युवक अपने बच्चों का आधार बनवाने गया, लेकिन केंद्र संचालक ने उसे लौटा दिया। विवाद बढ़ा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 26 April 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
आधार कार्ड केंद्र पर मनमानी से लोग परेशान, हंगामे के बाद पुलिस ने कराया शांत

राशन कार्ड सत्यापन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल नजदीक आते ही आधार कार्ड में सुधार कराने एवं नए आधार बनवाने के लिए कस्बा के आधार केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को कस्बा स्थित पोस्ट ऑफिस पर आधार कार्ड बनवाने आए लोगों और केंद्र संचालक के बीच जमकर नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को शांत कराया। जानकारी के अनुसार, त्रिलोकपुर निवासी एक युवक अपने बच्चों का आधार बनवाने के लिए पोस्ट ऑफिस आधार केंद्र पहुंचा था। आरोप है कि केंद्र संचालक ने उसे अगले दिन आने को कहकर लौटा दिया। इस पर युवक भड़क उठा और दोनों के बीच गाली-गलौज के बाद हाथापाई तक की नौबत आ गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और बच्चों के आधार कार्ड बनवाए गए। युवक ने बताया कि उसने करीब 15 दिन पहले आधार कार्ड बनवाने के लिए फार्म जमा कर दिया था। केंद्र द्वारा दी गई तिथि पर जब वह आधार बनवाने आया तो उसे दो दिन बाद आने को कहा गया। इस तरह बार-बार टालने से नाराज होकर उसने विरोध किया था। बता दे कि जिलापूर्ति अधिकारी के निर्देश पर राशन कार्ड की यूनिट बरकरार रखने के लिए आधार सत्यापन आवश्यक कर दिया गया है। इससे आधार केंद्रों पर भीड़ बढ़ती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें