पहलगाम की घटना निंदनीय, आतंकवादी-पाकिस्तान के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई
Etah News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गई। शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर ने हमले की...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी ने कैडल मार्च निकाला। प्रदर्शन के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शनिवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कार्यालय से घंटाघर स्थित गांधीजी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला। शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। ठाकुर अनिल सोलंकी पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमले में कई लोगों के हताहत होने की सूचना पीड़ादायक है। कैंडल मार्च में अरुणेश गुप्ता, मुकेश बघेल एडवोकेट, सुभाष सागर, सुनील गौतम एडवोकेट, चंद्रकांत गांधी एडवोकेट, संजीव गुप्ता, सोहन लाल वर्मा, राजीव गांधी, योगगुरु सिद्धार्थ शिव, गुंजन जैन, नेमा दिवाकर, गौरव पाराशर, जय कुमार, बंटी कठेरिया, चंदन कठेरिया, ऋषि बघेल, हीरा पाराशर, वीरेश कश्यप, आशू यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।